20 सालों में क्या नहीं हुआ, पहले ये बताएं तेजस्वी – अशोक चौधरी

arun raj
arun raj
1 Min Read


पटना :- शुक्रवार को जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार के माननीय ग्रामीण कार्य मंत्री श्र अशोक चौधरी ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए आमजनों की समस्याएं सुनीं और प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

     मीडिया से बातचीत के दौरान श्री अशोक choudhari ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को यह पूछने के बजाय कि नीतीश सरकार के बीते 20 वर्षों में क्या हुआ, पहले यह बताना चाहिए कि इन 20 वर्षों में क्या नहीं हुआ।

उन्होंने सवाल किया कि तेजस्वी यह बताएं कि उनके माता-पिता के शासनकाल में बिहार में कितने इंजीनियरिंग और मेडिकल काॅलेज खोले गए? कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि जिनकी राजनीतिक सोच ‘चरवाहा विद्यालय’ से प्रेरित हो, वे आज ‘कलम बांटने’ का राजनीतिक ढोंग कर रहे हैं।

    ऐसी दोहरी मानसिकता को बिहार की जनता अब भलीभांति पहचान चुकी है और ऐसे लोगों पर कभी भरोसा नहीं करेगी।

Share this Article