चाची को भतीजे से हुआ प्यार, भतीजे ने मंदिर में चाची के मांग में सिंदूर डालकर हो गए एक दूसरे के

arun raj
arun raj
4 Min Read

जमुई :- एक कहावत है कि प्यार अंधा होता है और यह कहावत अब समाने देखने को भी मिल रहा है ताजा मामला जमुई जिला के सिकरहीया गांव का है जहां शादी शुदा महिला अपने पति को छोड़ अपने भतीजा से ही मंदिर में शादी रचा ली है। यह शादी इलाके में चर्चा का विषय बना  हुआ है साथ ही इस शादी में महिला के पति भी मौजूद थे ।
बताया जाता है कि आयुषी कुमारी की पहली शादी वर्ष 2021 में विशाल दुबे के साथ हुई थी और इन दोनों की एक पुत्री भी है जो अब चार साल की है।
हालांकि आयुषी की शादी के दो साल बाद ही पड़ोसी में लगने वाला भतीजा सचिन दुबे के साथ नजदीकियां बढ़ने लगी और नौबत यहां तक आ गई कि दोनों ने मंदिर में भगवान को साक्षी मानकर शादी कर लिया।
सचिन दुबे ने आयुषी के पति और दर्जनों ग्रामीणों के सामने आयुषी के मांग में सिंदूर डाला और विवाह रचा लिया साथ ही एक दूसरे के साथ जीवन भर रहने का संकल्प भी लिया है।

आयुषी और सचिन की कैसे बढ़ी थी नजदीकियां
सचिन और आयुषी की नजदीकियां सोशल मीडिया से हुई थी और वह धीरे धीरे इस कदर आगे बढ़ गया कि दोनों एक दूसरे को पसन्द आ गए और यह पसंद प्यार में बदल गया ,नतीजतन दोनों ने एक दूसरे के साथ जीवन बिताने का मन में ठन लिया और हुआ भी यही की दोनों ने मंदिर में शादी रचाई।

परिजनों की माने तो 15 जून को आयुषी अपने पहले पति और बच्ची को छोड़कर सचिन के साथ घर से फरार हो गई थी। इस घटना के बाद विशाल दुबे ने टाउन थाना में शिकायत दर्ज कराया था। जिसके बाद मामले की जांच के दौरान दोनों प्रेमी सामने आए और गांव के ही शिव मंदिर में, दर्जनों ग्रामीणों की मौजूदगी में और विशाल दुबे के सामने शादी कर ली।

आयुषी ने अपने पहले पति विशाल पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए बताया कि उसने कोर्ट में तलाक की अर्जी दे दी है और अब उसका पूर्व पति और बच्ची से कोई लेना-देना नहीं रहेगा। आयुषी ने कहा, “मैंने अपनी बेटी विशाल को सौंप दी है और अब सिर्फ सचिन के साथ अपना जीवन बिताना चाहती हूं।”

सचिन दुबे ने भी इस विवाह से खुशी जताते हुए कहा, “हम दोनों दो साल से एक-दूसरे से प्यार करते हैं। अब इसे एक नाम मिल गया है और मैं आयुषी को जीवन भर खुश रखूंगा।”

वहीं, आयुषी के पहले पति विशाल दुबे ने पूरे मामले में संयमित रुख अपनाते हुए कहा, “मेरी पत्नी की खुशी इसी में है तो मैं उन्हें जाने से नहीं रोकूंगा। हालांकि, उस पर लगाया गया प्रताड़ना का आरोप झूठा है। उल्टा मेरी पत्नी ही मेरी बेटी और मां के साथ दुर्व्यवहार करती थी।”

विशाल ने बताया कि पहले भी आयुषी के प्रेम प्रसंगों को लेकर मामला महिला थाने तक गया था, लेकिन वह समझौते के बाद भी साथ नहीं रहना चाहती थी। उन्होंने कहा, “आज से उसकी जिम्मेदारी अब सचिन की है।”

इस घटना के बाद पूरे गांव में इस रिश्ते को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है। ग्रामीणों के बीच यह मामला हैरानी और सामाजिक मूल्यबोध की दृष्टि से चर्चा का विषय बना हुआ है।

Share this Article