पटना :- जद (यू0) प्रदेश प्रवक्ता डाॅ0 निहोरा प्रसाद यादव ने मीडिया में जारी बयान में कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बिहार को शिक्षा का हब बनाने का काम किया है। राज्य में प्राथमिक शिक्षा हो या फिर उच्चतर शिक्षा इसमें मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की सरकार में व्यापक सुधार हुआ है। आंकड़ों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को ये जानकारी होनी चाहिए कि साल 2005 में जहां बिहार में महज दो इंजीनियरिंग काॅलेज हुआ करते थे वहीं मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के शासनकाल में उसकी तादाद बढ़कर 38 हो गई है। पाॅलिटेक्निक काॅलेजों की तादाद 13 से बढ़कर 46, आईटीआई संस्थानों की संख्या 23 से बढ़कर 152 हो गई। पटना में चाणक्य विधि विश्वविद्यालय, फैशन डिजाइनिंग संस्थान, चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान की स्थापना सहित कई विषयों की पढ़ाई के लिए नए संस्थानों की स्थापना की गई है।
तेजस्वी यादव के बिहार में चैपट शिक्षा व्यवस्था को लेकर बयानबाजी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष का ये बयान तथ्यों से परे एवं पूर्ण रुपेण असत्य है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हालिया गयाजी दौरे के दौरान बिहार में सरकारी स्कूलों में किताबों एवं पढ़ाई की हालत को लेकर दिए एक दलित महिला के जवाब को एक बार जरुर सुनना चाहिए।