कैनेरा बैंक द्वारा तख्त पटना साहिब को बूलेरो गाड़ी भेंट की गई

arun raj
arun raj
2 Min Read


पटना :- तख्त श्री हरिमन्दिर जी पटना साहिब में अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही के विषेष प्रयासों से समय समय पर विभिन्न बैंकों के द्वारा सी एस आर फण्ड के तहत बसें और गाड़ियां दी जा चुकी है और इसी कड़ी में आज कैनेरा बैंक के द्वारा भी संगत की सुविधा हेतु एक बुलेरो गाड़ी तख्त साहिब में भेंट की गई। कैनेरा बैंक के एक्जीकयूटिव डायरेक्टर हरदीप सिंह आहलूवालिया ने विषेष तौर पर पहुंचकर गाड़ी चाबी तख्त साहिब प्रबन्धकों के सर्पुद की। तख्त पटना साहिब के एडीषनल हैड ग्रन्थी ज्ञानी दलीप सिंह के द्वारा अरदास की गई। तख्त साहिब के ग्रन्थी साहिब द्वारा सः हरदीप सिंह आहलुवालिया को सिरोपा भेंट किया गया। तख्त पटना कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, सचिव हरबंस सिंह, धर्म प्रचार कमेटी के चेयरमैन महेन्द्रपाल सिंह ढिल्लो, प्रवक्ता हरपाल सिंह जोहल, सतनाम सिंह बग्गा के द्वारा कैनेरा बैंक के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सहित अन्य अधिकारियों को सम्मानिन्त किया गया। इस मौके पर सुपरीटेंडेट दलजीत सिंह, एकाउंट मैनेजर दविन्दर सिंह, मैनेजर हरजीत सिंह, दलीप सिंह पटेल, आदि मौजूद रहे।
सः जगजोत सिंह सोही सहित सभी प्रबन्धकों के द्वारा कैनेरा बैंक का आभार प्रकट किया गया जिनके द्वारा सी एस आर फण्ड के तहत बुलेरो गाड़ी भंेट की गई जिसे संगत की सुविधा हेतु इस्तेमााल किया जाएगा। उन्होंने कहा इससे पहले भी अनेक बैंकों के द्वारा इसी प्रकार तख्त साहिब पर बसें और गाड़ियां आदि भेंट की गई हैं और उम्मीद की जाती है कि भविष्य में भी ज्यादा से ज्यादा गाड़ियां आदि सी एस आर फण्ड के तहत ली जायेंगी।

Share this Article