पटना:- भाकपा-माले को सामाजिक न्याय व लोकतंत्र की सबसे मजबूत ताकत बनाने के संकल्प और बदलो सरकार, बदलो बिहार नारे के साथ आज भाकपा-माले का 10 वां पटना साहिब एरिया सम्मेलन बिहार हितैषी पुस्तकालय सभागार में सम्पन्न हुआ. सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय कमिटी सदस्य व पटना महानगर सचिव अभ्युदय ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता शंभूनाथ मेहता, नसीम अंसारी, राखी मेहता, महेश चंद्रवंशी व मुजफ्फर आलम ने किया.
सम्मेलन के उद्घाटन वक्तव में अभ्युदय ने कहा कि आज एक तरफ जहां देश के संविधान, लोकतंत्र व आजादी के मूल्य खतरे में हैं वहीं महँगाई व बेरोजगारी चरम सीमा पर है.लेकिन इसकी जिम्मेदार मोदी सरकार अपनी नाकामियों पर पर्दा डालते हुए सांप्रदायिक नफ़रत और अंधोनमाद के सहारे अमन–इंसाफ–लोकतंत्र की आवाजों का दमन कर सत्ता पर काबिज रहना चाहती है।
उन्होंने कहा कि बिहार सस्ता श्रम मुहैया करने वाला पलायन प्रदेश बना दिया गया है. सुशासन के नाम पर बिहार में सामंती उत्पीड़न बढ़ा है और बच्चियों के बलात्कार–हत्या की घटनाएं आम हो गई हैं. जनता इस शासन से मुक्ति चाहती है. ऐसे में सरकार बदले बिना बिहार और देश नहीं बदल सकता. भाकपा – माले का बदलो सरकार – बदलो बिहार अभियान जारी है. बिहार के चार हिस्सों में 18 से 27 जून तक बदलो बिहार यात्रा निकलेगी. मगध जोन की यात्रा का समापन पटना में 26 जून को होगा.

अनय मेहता एरिया सचिव चुने गए. सम्मेलन ने 25 सदस्यीय एरिया कमिटी का चुनाव किया जिसमें अनय मेहता (सचिव), शंभुनाथ मेहता, नसीम अंसारी, डॉ.अलीम अख्तर, राखी मेहता, राजेश कुशवाहा, महेश चंद्रवंशी , मुजफ्फर आलम, सुरेश प्रसाद, चंद्रभूषण शर्मा, आत्मा राम, राम नारायण सिंह, ललन यादव, उमेश पासवान, बजरंगी प्रसाद , गोपाल वर्मा, रामबाबू प्रसाद, श्रवण कु. सिन्हा, गुडिया देवी , सीमा देवी, ममता देवी, जसवा देवी, रंजन मेहता, सुबोध कुमार ,मिंटू पासवान व सोमनाथ यादव शामिल हैं.
सम्मेलन से माले ने निम्नलिखित मुद्दों पर आंदोलन का ऐलान किया.
ओ॰पी॰ साह सामुदायिक भवन में स्कूल व अस्पताल खोला जाए
पटना घाट पर वेंडिंग जोन बना कर सभी विस्थापित गरीबों को दुकान आवंटित किए जाएं
पीरदमड़िया प्राथमिक स्कूल जो आर्य कन्या वि॰ मंसुरगंज से वापस लाकर पटना घाट के पास सरकारी जमीन पर पुनः निर्माण किया जाए
बड़ी पहाड़ी व रानीपुर पैजावा NH 30 अंडर पास पुल का निर्माण किया जाए
सब्जी किसान के लिए अगंमकुआँ में हाट का निर्माण हो