कांग्रेस दशकों तक सत्ता में रहते  अतिपिछड़ों की सुध नहीं ली – बिजेंद्र प्रसाद

arun raj
arun raj
2 Min Read


पटना :- बिहार जनता दल (यू0) के प्रदेश कार्यालय, पटना स्थित कर्पूरी सभागार में गुरुवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के माननीय ऊर्जा मंत्री श्री बिजेंद्र प्रसाद यादव एवं माननीय परिवहन मंत्री श्रीमती शीला मंडल ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए आमजनों की समस्याएं सुनीं तथा उनके समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

    इस अवसर पर विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी एवं पार्टी नेता श्री अनिल कुमार भी उपस्थित रहे।

   इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी जब विपक्ष में होते हैं, तब उन्हें अतिपिछड़ा समाज की चिंता सताती है, लेकिन जब दशकों तक उनकी पार्टी सत्ता में रही, तब उन्होंने इस समाज की कोई सुध नहीं ली। उन्होंने पीएमसीएच की हालिया घटना पर बताया कि लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है तथा सरकार ने एक उच्चस्तरीय जांच समिति का भी गठन किया है। रिपोर्ट के आधार पर हर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

    परिवहन मंत्री श्रीमती शीला मंडल ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने अतिपिछड़ा वर्ग के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक सशक्तिकरण के लिए ऐतिहासिक पहल की है। उन्होंने कहा कि हमारे नेता की दूरदर्शी नीतियों के कारण धरातल पर सकारात्मक बदलाव स्पष्ट दिख रहा है। अतिपिछड़ा समाज श्री नीतीश कुमार को अपना सच्चा हितैषी मानता है और किसी के आने या जाने से जनता की भावना पर कोई असर नहीं पड़ता।

Share this Article