दरभंगा:- कर्पूरी ठाकुर-बाबा नागार्जुन स्टेडियम बेनीपुर से आशापुर टावर चौक तक भाजपा के द्वारा “भारत शौर्य तिरंगा यात्रा” का आयोजन किया गया जिसमे सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर भी शामिल हुए और भारत माता की जय के नारों से इस शौर्य और पराक्रम के लिए अपने वीर जवानों का अभिनंदन, वंदन और सैल्यूट कार्यकर्ताओ के तरफ से किया गया ।
वही सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा की यह तिरंगा यात्रा भारतीय सेना के पराक्रम “ऑपरेशन सिंदूर” को समर्पित थी, जिसमें भारतीय सेना ने अद्वितीय साहस, सामर्थ्य और वीरता के साथ पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश किया और आतंकवादियों के अड्डे को नष्ट कर दिया एवं साथ- साथ पाकिस्तान के सैन्य हवाई अड्डे को भी तहस नहस किया।
इस अवसर पर हम अपने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री Narendra Modi जी के सक्षम एवं सशक्त नेतृत्व की भी कोटि कोटि सराहना करते हैं, जिनके मजबूत और निर्णायक नेतृत्व में भारत ने वैश्विक स्तर पर अपनी सैन्य शक्ति और राष्ट्र के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता को साबित किया है।