छपरा:- सारण जिला के गरखा प्रखंड स्थित जलाल बसंत पंचायत के नारायणपुर गांव में आज एक भावुक दृश्य देखने को मिला जब बिहार के माननीय राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान ने जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए सीमा सुरक्षा बल (BSF) के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज़ को श्रद्धांजलि अर्पित की। राज्यपाल ने शहीद के आवास पर पहुँचकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और राष्ट्र के लिए उनके सर्वोच्च बलिदान को नमन किया।
श्री खान ने शहीद के परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की और इस कठिन समय में उन्हें धैर्य और साहस की शक्ति देने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि देश ऐसे वीर सपूतों पर गर्व करता है जो सीमाओं की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देते हैं। राज्यपाल की उपस्थिति से गांव में गर्व और शोक का मिला-जुला माहौल देखने को मिला।
गौरतलब है कि मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव ने भी शहीद के निवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी। दोनों नेताओं ने शहीद के परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया तथा सरकार की ओर से मदद पहुँचाने की बात कही।
शहीद मोहम्मद इम्तियाज़ की शहादत न केवल उनके परिवार बल्कि सम्पूर्ण बिहार और देश के लिए गर्व का विषय है। उनका बलिदान सदैव याद किया जाएगा और आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा देता रहेगा।