कटिहार:- देशभर में वक्फ कानून को लेकर जारी विवाद ने एक नई राजनीतिक और सामाजिक बहस को जन्म दे दिया है। यह मुद्दा अब सिर्फ एक कानूनी मामला नहीं रहा।
कटिहार जिले में भी इस कानून के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन देखने को मिला है। जहां कटिहार जिला नौजवान कमिटी के बैनर तले हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग एकजुट होकर सड़कों पर उतर आए। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार और बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और वक्फ कानून को पूरी तरह से रिजेक्ट करने की मांग की।
जिला नौजवान कमिटी के अरमान मंजर राणा,जफीर हुसैन,इजहार अली ने बताया की वक्फ कानून के जरिए सरकार मुसलमानों की संपत्तियों पर नियंत्रण स्थापित करना चाहती है और यह उनके धार्मिक अधिकारों का हनन है। वक्फ बोर्ड की भूमिका और शक्तियों को लेकर जो संशोधन लाया गया है, वह मुस्लिम समुदाय के हितों के खिलाफ है और इसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह कानून समुदाय की संपत्तियों को छीनने का एक हथकंडा है और इससे न सिर्फ धार्मिक आज़ादी पर असर पड़ेगा, बल्कि सामाजिक ढांचे पर भी गंभीर प्रभाव पड़ेगा। लोगों की मांग है कि सरकार इस कानून को तुरंत वापस ले और मुस्लिम समुदाय से बातचीत कर उनके सुझावों के आधार पर कोई नया प्रस्ताव तैयार करे।