प्रशांत किशोर के नेतृत्व में धरना अवैध, इसीलिए गिरफ्तार किए गए-राजीव रंजन

arun raj
arun raj
1 Min Read

पटना :-जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने श्री प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी को सही ठहराते हुए कहा कि पटना गांधी मैदान स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थल पर पीके द्वारा आयोजित धरना पूरी तरह से निर्धारित नियमों के प्रतिकुल था। बार बार पटना जिला प्रशासन की चेतावनी के बावजूद अराजक तरीके से उन्होंने धरना जारी रखा ।

श्री प्रसाद ने कहा कि 2015 के माननीय पटना हाईकोर्ट के फैसले से स्पष्ट है कि जिला प्रशासन द्वारा निर्दिष्ट स्थल पर ही पूर्व अनुमति के आधार पर ही धरना दिया जा सकता है, इससे इतर अन्यत्र कहीं भी इस तरह के प्रदर्शन अवैधानिक होंगे। स्पष्ट है कि जन सुराज एवं प्रशांत किशोर ने नियमों की धज्जियाँ उड़ाई और प्रतिबंधित क्षेत्र में धरना पर बैठ कर नौजवानों को भड़काने का प्रयास करते रहे थे अंततः जिला प्रशासन ने विवश होकर उन्हें गिरफ्तार करना पड़ा ।

श्री प्रसाद ने कहा कि बीपीएससी के माध्यम से आयोजित परीक्षाएं पूरी तरह से निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न हुई हैं ।

 उन्होंने एक बार फिर युवाओं से विपक्ष के बहकावे में आकर अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करने की अपील की है

Share this Article