तख्त पटना साहिब में बड़ी प्रभात फेरी के साथ  प्रकाश पर्व कार्यक्रम का हुआ आगाज

arun raj
arun raj
2 Min Read



पटना : तख्त पटना साहिब में गुरु गोबिन्द सिंह जी महाराज का प्रकाश पर्व 4 से 6 जनवरी तक मनाया जा रहा है जिसके लिए तख्त कमेटी द्वारा पिछले कई दिनों से तैयारियां की जा रही थी। आज सुबह बड़ी प्रभात फेरी के साथ कार्यक्रमों का आगाज हो गया। सुबह अमृत वेले पांच प्यारों की अगुवाई में बड़ी प्रभात फेरी आंरभ होकर अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही के निवास पर पहुंची जहां सः जगजोत सिंह सोही एवं उनके पारिवारिक सदस्ययों द्वारा संगत का जोरदार स्वागत किया। प्रभात फेरी उसके बाद पटना साहिब स्टेशन ,खण्डा चौक होती हुई तख्त साहिब में आकर समाप्ति हुई।

तख्त पटना साहिब कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, महासचिव इन्द्रजीत सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लखविन्दर सिंह, उपाध्यक्ष गुरविन्दर सिंह, सचिव हरबंस सिंह, मीडीया प्रभारी सुदीप सिंह, सुपरीेटेंडेट दलजीत सिंह, मैनेजर हरजीत सिंह, दमनजीत सिंह रानू, अमरजीत सिंह षम्मी सहित आदि ने पांच प्यारों को सम्मानिन्त किया। प्रभात फेरी को सुचारु रुप से चलाने हेतु हर बार की तरह इस बार भी सः इन्द्रजीत सिंह बग्गा के द्वारा किया गया।


सः जगजोत सिंह सोही, सः इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि आज शाम को कवि दरबार का आयोजन किया जाएगा जिसमें देश के अलग अलग राज्यों से कवि आकर गुरु महाराज की उपमा में कविताएं पढ़ेंगे। कल सुबह गुरुद्वारा गायघाट में दीवान सजाए जायेंगे और वहीं से विशाल नगर कीर्तन दोपहर आरंभ होगा जो कि देर शाम तख्त पटना साहिब आकर समाप्ति होगा। इसी प्रकार 6 तारीख को सुबह अमृत वेले से दीवान सजाएं जायेंगे जिनका समापन गुरु महाराज के प्रकाष पर्व के समय देर रात्रि को होगा। उन्होंने बताया कि देश विदेश से हजारों की गिनती में संगत पहुंच रही है जिनके रिहाईष, लंगर, यातायात, मेडीकल आदि के प्रबन्ध तख्त कमेटी द्वारा संत महापुरुष, बिहार सरकार एवं साध संगत के सहयोग से किया गया है।

Share this Article