पटना:- साहब आखिर यह बिहार में क्या हो रहा है क्यों नहीं अवैध शराब के तस्करी पर लगाम लग रहा है रोजाना शराब तस्कर नए नए हथकंडे अपनाकर दूसरे राज्य से बिहार में धड़ल्ले से शराब लेकर आते है। और फिर उसकी बिक्री करते है।
हालांकि शराब तस्करों पर पुलिस प्रशासन नकेल कसती है और उन्हें पकड़कर न्यायिक हिरासत में भेजते है इसके बाबजूद भी शराब तस्कर बाज नहीं आते है ।ताजा मामला मामला गुरुवार की अहले सुबह प्रकाश में आया है जहां मद निषेध विभाग की टीम ने उत्तर प्रदेश से शराब तस्करी के लिए पटना आ रहे सैकड़ो बोतल शराब के साथ तीन तस्करों को धर दबोचा है। वहीं विभागने जिस गाड़ी से शराब की तस्करी की जा रही थी उस गाड़ी को भी फिलहाल जब्त कर लिया है।
मद निषेध विभाग की टीम ने कर की तलाशी लिया तो कार के गेट के अंदर शराब छुपा कर रखी गई थी। गिरफ्तार सभी तस्कर पटना के शिवपुरी के बताए जा रहे हैं।
मध निषेध विभाग के इंस्पेक्टर अजीत कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार से बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही एक टीम का गठन कर विभाग ने फुलवारी शरीफ के स्टैंडर्ड टिंबर के नजदीक गुरुवार की अहले सुबह छानबीन करने के लिए एक जाल बिछाया।
इसी क्रम में पुलिस ने एक आई 10 कार जिसका नंबर बीआर 01एयू/ 2758 बताया गया है। तेजी से आते हुए दिखा पुलिस ने जब उसे गाड़ी को रुकवा कर छानबीन की तो कार के गेट के अंदर से छुपा कर रखे गए सैकड़ो लीटर विदेशी शराब के विभिन्न ब्रांडों के शराब जप्त किए गए। इसके साथ ही पुलिस तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार तस्करों का नाम पप्पू कुमार, बिट्टू कुमार एवं प्रवीण कुमार बताया गया है, जो पटना के शिवपुरी के रहने वाले हैं।