सरकारी संपत्ति के हुए चोरी की घटना को  पुलिस ने किया उद्भेदन

arun raj
arun raj
2 Min Read

कटिहार:- पुलिस ने सरकारी संपति की हुए चोरी मामले का खुलासा कर दिया है इस मामले में पुलिस ने चोरी के समान सहित तीन चोरों को धर दबोचा है।
यह पूरा मामला कटिहार के बलरामपुर थाना अंतर्गत आदर्श मध्य विद्यालय  परिसर का है जहां कंप्यूटर कक्ष से चोरों द्वारा दस कंप्यूटर प्रिंटर सहित कई महत्वपूर्ण एसेसिरियस की चोरी 2 जुलाई को कर ली गई थी।
हालांकि सरकारी संपत्ति की चोरी से जुड़ा हुआ मामला था और बलरामपुर थाना से कुछ दूरी पर यह घटना घटित हुई थी  जिसे कटिहार पुलिस ने  चुनौती के तौर पर लिया और इस घटना के उद्भेदन के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया।
टीम द्वारा तत्परता से काम करते हुए  चोरी की घटना का उद्भेदन किया गया और इस मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार कर सत प्रतिशत चोरी की गई सामानों को बरामद किया गया है।

वहीं तीनो आरोपी बलरामपुर के ही रहने वाले है जो बलरामपुर से बाहर रोजी रोटी कमाकर घर परिवार का पालन पोषण करते थे लेकिन मोहर्रम में अपने घर आए थे और इस चोरी की घटना को अंजाम दिया था फिलहाल कटिहार पुलिस ने तीनो आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और चोरी की इस घटना का उद्भेदन कर लिया है

Share this Article