पटना सिटी से अरुण कुमार :-राजधानी पटना से सटे पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर आ रही है जहां एक 30 वर्षीय लड़की के साथ कुछ लोगों के द्वारा दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है ।
इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन के होश उड़े हुए है घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले को गहनता से लेते हुए पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है और दुष्कर्म करने वाले आरोपियों को तलाशने में जुट गई है।
बताया जाता हैं कि एक लड़की को कुछ लोगों ने बाईपास थाना क्षेत्र में बुलाया था जहां लोगों ने लड़की को लेकर एक गेस्ट हाउस पहुंचे जहां लोगों ने लड़की के साथ मारपीट करते हुए बारी बारी से गंदी काम किया ।
वहीं इस पूरे मामले पर पटना सिटी डीएसपी 2 डॉक्टर गौरव कुमार ने बताया कि आज एक 30 वर्षीय पीड़िता द्वारा आवेदन दिया गया है कि जिसमें कुछ लोगों द्वारा पीड़िता को एक जगह पर बुलाया गया जहां उसके साथ लोगों द्वारा मारपीट करते हुए दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस तत्परता से काम करने में जुट गई है और इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर आगे की कारवाई कर रही है।
अब देखना होगा कि 30 वर्षीय लड़की को किस तरह से पुलिस न्याय दिलाती है। हालंकि इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं अपराधी बेखौफ होकर किसी भी घटना को अंजाम दे रहे हैं।
जहां एक तरफ पुलिस प्रशासन लगातार अपराध की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को पकड़कर न्यायिक हिरासत में भेजते हैं इसके बावजूद भी अपराधी घटना को अंजाम दे ही डालते है।