गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा :- सूबे में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है की किसी भी घटना को दिन के उजाले में ही दे डालते है । ताजा मामला गोपालगंज का जहां बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने पूर्व मुखिया के भाई को गोलियों से ठोक कर हथियार लहराते फरार हो गए । गोली लगने से मुखिया के भाई गंभीर रूप से घायल हो गया जहां स्थानीय लोगों ने
पूर्व मुखिया के भाई को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है । जहा उसका इलाज चल रहा है।
यह पूरी घटना थावे थाना के धतीवना गाँव की है वहीं घायल युवक की पहचान पूर्व मुखिया के भाई अजय सिंह के रूप में किया गया है। और यह धतीवना पंचायत के पूर्व मुखिया अश्विनी सिंह के भाई है।
इस घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि आज सुबह धतीवना गाँव निवासी अजय सिंह अपने घर के बाहर कुर्सी पर बैठे थे।उसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन अपराधियो ने अजय सिंह को गोली मार दी और फरार हो गए, गोली अजय सिंह के पैर में लगी है जहाँ सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
वहीं इस पूरे मामले में पर सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति का नाम अजय सिंह है और यह थावे के धतिंवना पंचायत के पूर्व मुखिया का भाई है। एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने अजय सिंह को गोली मार दिया है।घटना की वजह आपसी रंजिश है या कुछ और पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।