पटना के बाईपास  थाना क्षेत्र के मरचा मर्ची रोड में घरवालों को अपराधियों ने बंधक बना कर लूटा

arun raj
arun raj
2 Min Read

पटना सिटी से अरुण कुमार:- बिहार की राजधानी पटना के बाईपास  थाना क्षेत्र के मरचा मर्ची रोड स्थित ۔सोनम गैस एजेंसी के पास   13 जुलाई 2024 की रात्रि  पूर्व  पार्षद धर्मेंद्र मुन्ना के भाई चंद्र मोहन सिन्हा  के घर में घुस  कर  अपराधियों ने पूरे परिवार को बंधक बनाकर जमकर पिटाई किया।बताया जाता है की ۔8 से 10 की संख्या में अपराधी घर में घुसे थे ۔۔तीन अपराधी के पास हाथों में हथियार था ۔۔पूरे परिवार को बंधक बनाकर महिलाओं के सोने के जेवरात लूटकर सभी अपराधी फरार हो गया ।
पूर्व पार्षद धर्मेंद्र मुन्ना के भाई चंद्र मोहन सिन्हा  ने बताया कि 8 से 10 की संख्या में अपराधी घर में हथियार के बल पर घुसे थे ۔लोहे के रड और ईंट से परिवार को बंधक बनाकर पिटाई  किया ।۔अपराधियों के पास तीन हथियार भी थे ۔महिलाओं के सोने के जेवरात  लूट लिए परिवार के लोगों ने जान बचाने के लिए हल्ला किया इसके बाद पड़ोसी भोलाराम ने अपराधियों से भीड़ गए!अपराधियों द्वारा पिटाई से۔۔चंद्र मोहन सिन्हा ۔۔उनकी पत्नी निधि श्रीवास्तव ۔ बेटे गौरव  सिन्हा  ۔बहु निधि कुमारी घायल हुई है ۔ जिसके  बाद  सभी अपराधी भागने पर मजबूर हो गए ।
पूरी घटना की जानकारी बाईपास थाना पुलिस को दी गई है पीड़ित द्वारा बाईपास थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ आवेदन दिया गया है ۔۔घटना के 12 घंटा बीत गए हैं लेकिन पुलिस जांच करने के लिए डॉग स्क्वायड की टीम और एफएसएल टीम को अभी तक नहीं बुलाया है  ۔۔इस मामले में थाना अध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया है कि बीती रात एक घर में अपराधियों द्वारा घर में घुसकर लाठी डंडा मारपीट किया गया और महिलाओं से जेवरात लेकर फरार हो गए। वहीं उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर आगे की कारवाई की जा रही है।

Share this Article