दानापुर से पशुपति नाथ:- राजधानी पटना से सटे दानापुर इलाके में शुक्रवार को एक के बाद एक दो बड़ी घटना को अपराधियों द्वारा अंजाम दिया गया यह दोनो घटना में तीन लोगों को ठोका गया है इस तरह के अपराधिक घटना होने से लोगों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है।
बताते चले की शुक्रवार की देर रात शादी समारोह में अपराधियों ने साला और बहनोई को गोली मारकर फरार हो गए ,इस घटना के बाद शादी समारोह में अफरा तफरी का माहौल हो गया यह पूरी घटना खगौल थाना क्षेत्र के दानापुर-खगौल रोड स्थित रुद्र मैरेज हॉल में हुआ है । जहां जमुई और भागलपुर के रहनेवाला गोल्डन और सर्वेंद्र शादी समारोह में खगौल रोड स्थित रुद्र मैरेज हॉल में शामिल होने आए थे और यह दोनो साला बहनोई है।
बताया जा रहा है की शादी विवाह का रस्म चल रहा था इसी दौरान किसी बात को लेकर कुछ कहा सुनी हुई जिसके बाद कुछ लोग वह से चले गए । फिर कुछ देर बाद वह लोग अपने दोस्तों के साथ पहुंचते है और जयमाला के दौरान पिस्टल से ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगते इसी दौरान गोल्डन और सर्वेंद्र को गोलियों से ठोक दिया और फिर फायरिंग करते हुए निकल भागे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की छान बीन में जुट गईं है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है , वहीं पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपियों की पहचान कर ली है और उसे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस द्वारा मौके वारदात से पांच गोली के खोखे भी बरामद किया गया है ।
वहीं इस हत्या के पीछे आपसी विवाद का मामला सामने आ रहा है हालांकि यह तो जांच का विषय है लेकिन एक के बाद एक अपराधियों द्वारा हत्या को अंजाम देना मानो पुलिस का डर ही खत्म हो गया है अपराधियों को।
गौरतलब है की देर शाम दानापुर थाना क्षेत्र में जितेंद्र की हत्या की गुत्थी पुलिस सुलझा भी नही पाई थी की दूसरी तरफ दानापुर इलाके में ही दो लोगों की हत्या कर दी जाती है ऐसे डबल हत्या ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। अभी तक दोनो हत्याकांड में पुलिस के हाथ खाली है।