पटना सिटी से अरुण कुमार:- विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल पटना साहिब के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को आतंकवाद और इस्लामी जिहाद के विरोध में पुतला दहन किया।
यह पुतला दहन कार्यक्रम पटना सिटी के शहीद भगत सिंह चौक पर किया गया जहां बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद थे । पुतला दहन के पहले विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पटना सिटी पटना सिटी के चौक मोड़ से जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया और फिर शहीद भगत सिंह चौक पर पहुंचकर इस्लामिक जिहाद और आतंकवाद का पुतला दहन किया।
इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश के कई राज्यों में हो रहे आतंकी गतिविधि से देश की जनता परेशान है। इसका मुंहतोड़ जवाब देने की जरूरत है, ताकि देश के अंदर से आतंकवाद पूरी तरह से खत्म हो सके।
वहीं दूसरी तरफ कार्यकर्ताओं ने कहा कि हरियाणा सहित देश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से आतंकियों ने कहर बरपा रखा है। इससे देश के सुरक्षा को खतरा बना हुआ है।
कार्यकर्ताओं ने एक सुर में कहा कि हमें देश को बचाने के लिए भारतवर्ष से आतंकियों को बाहर खदेड़ना होगा। इसके लिए सभी लोगों को मिलजुल कर आवाज उठाने की जरूरत है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज देश में सभी हिंदू भाइयों को संगठन मजबूत कर एक छत के नीचे आना होगा, तब ही हम देश में फैल रहे आतंकवाद को खत्म कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवाद देश का एक ऐसा कीड़ा है, जो देश को धीरे धीरे खोखला बनाता जा रहा है और इसकी जड़ पूरी तरह खत्म करने की जरूरत है। तभी देश बच सकता है।