पुलिस ने अवैध शराब से भरा कंटेनर को पकड़ा

kushmediaadmin
kushmediaadmin
2 Min Read

गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:-शराबबंदी वाले बिहार में शराब तस्करों की चांदी ही चांदी है , शराब तस्कर हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश से आए दिन शराब की तस्करी कर रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि इन शराब तस्करों के दिल में न तो बिहार सरकार की कानून व्यवस्था का डर है और ना ही बिहार सरकार की पुलिस का भय है। तभी तो आए दिन बिहार सरकार के पुलिस और उत्पाद विभाग तस्करी करके ले जाए जाने के दौरान भारी मात्रा में शराब जब्त और तस्करों को गिरफ्तार कर रहा है।

ताजा मामला गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र से सामने आ रहा है। जहां पर कुचायकोट थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के एनएच 27 बलथरी चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान एक कंटेनर ट्रक से 10600 लीटर शराब जब्त किया है जिसका मूल्य लगभग ₹1 करोड़ 20 लाख रुपया बताया जा रहा है। पुलिस ने कंटेनर ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया है जो कि पानी पथ हरियाणा का रहने वाला 38 वर्षीय सुनील कुमार बताया जा रहा है।

पुलिस शराब और कंटेनर ट्रक को जप्त कर लिया है। प्राथमिक पूछताछ में शराब के साथ पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह शराब को हरियाणा से लेकर आ रहा था और उसे बिहार के मुजफ्फरपुर जाना था। वही शराब के साथ पकड़े गए ट्रक चालक को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है।

Share this Article