अज्ञात अपराधियों ने एक किन्नर मौत के नींद सुला दिया,जांच में जुटी पुलिस

kushmediaadmin
kushmediaadmin
1 Min Read

गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा: -राजधानी समेत पूरे प्रदेश में अपराधियों का बोलबाला देखने को मिल रहा है मानो पुलिस का खौफ ही खत्म हो गया अपराधियों पर से। जिसका ताजा उदाहरण गोपालगंज जिला में देखने को मिला है जहां अज्ञात अपराधियो ने किन्नर को चाकू से गोद कर निर्मम हत्या कर दी और भाग खड़े हुए।
यह पूरी घटना फुलवरिया थाना के श्रीपुर ओपी के मिश्र बतराहां गांव की है। मृतका की पहचान कोलकाता की रहने वाली प्रिया के रूप में की गई।
फिलहाल मृतका भाड़े के मकान में रहकर अपना आर्केस्ट्रा का संचालन करती थी। हालांकि हत्या किन कारणों से हुआ है इसका पता नहीं चल पाया है।
इस घटना की सूचना मिलने के बाद हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार और श्रीपुर ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है भाइयों ने बताया कि घटना किन कारणों से हुआ है पता नहीं चल सका है इस संबंध में एफएसएल की टीम को सूचित किया गया है जांच के बाद ही घटना का खुलासा हो पाएगा ,फिलहाल सभी बिंदुओं पर तहकीकात की जा रही है।

Share this Article