शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम पर्व मनाने को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

kushmediaadmin
kushmediaadmin
2 Min Read

गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा :- शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम पर्व मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन गोपालगंज में किया गया ।इस बैठक में एसपी सवर्ण प्रभात ,सदर एसडीएम डॉ. प्रदीप कुमार,डीडीसी अभिषेक रंजन, सदर एसडीपीओ प्रांजल, बीडीओ संजीव कुमार, सीओ राकेश कुमार, नगर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार, शांति समिति के सदस्य सहित कई जन प्रतिनिध उपस्तिथित हुए। शांति समिति के बैठक में आए हुए सदस्यों ने शांतिपूर्ण माहौल में किस तरह से मुहर्रम पर्व को मनाया जाए अपनी अपनी बातों को रखा।

वहीं इस बैठक में एसपी सवर्ण प्रभात ने कहा कि मुहर्रम पर्व में जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस लेना जरूरी है। जुलुस में घातक अस्त्र शस्त्र, तलवार, भाला इत्यादि पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा वहीं डीजे पर भी पूर्ण रूप से रहेगा प्रतिबंध।
जुलूस के दौरान उपद्रव फैलाने वाले लोगों पर सादे लिबास में पुलिस द्वारा निगरानी रखी जाएगी,सामाजिक सौहार्द बिगड़ने वालो पर कड़ी करवाई की जाएगी।
वहीं एसपी ने लोगो से आपसी सौहार्द और शांति पूर्वक मुहर्रम का पूर्व मनाने के लिए अपील भी किया। मुहर्रम पर्व को लेकर जिले के सभी थानों में शांति समिति का बैठक किया जा रहा है। और लोगो से अपील किया जा रहा है कि आपसी भाई चारा और सामाजिक सौहार्द के साथ मुहर्रम का पर्व मनाए।

Share this Article