गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा :-कुचायकोट थाना की पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने मवेशियों से भरा एक ट्रक जप्त किया है।
यह पूरी कार्रवाई वाहन चेकिंग के दौरान एनएच 27 के बलथरी चेक पोस्ट पर किया गया है जहां ट्रक पर लदा 22 मवेशियों को पुलिस ने बरामद किया है। वहीं पुलिस ने इस कार्रवाई में एक मवेशी तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार मवेशी तस्कर उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिला का रहने वाला इरफान आली बताया जा रहा है। वही पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
वहीं दूसरी तरफ प्रशिक्षु डीएसपी सह कुचायकोट थानाध्यक्ष साक्षी राय ने बताया कि एसपी के निर्देश पर हमारे पुलिस के द्वारा एनएच 27 बलथरी चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान की गई कार्रवाई। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।