सुपौल में पोते को सांप काटा तो दादी ने दिखाई हिम्मत

kushmediaadmin
kushmediaadmin
2 Min Read

सुपौल:- बिहार के सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज इलाके में एक हिम्मत वाली दादी की चर्चा सरेआम होने लगी है. त्रिवेणीगंज के कठखोलवा की रहने वाली दादी ने पोते की जान बचाने के लिए जहरीले सांप को भी पकड़ने
से गुरेज नही किया. दरअसल कठखोलवा वार्ड की रहने वाली शांति देवी का 2 साल का पोता दरवाजे पर खेल रहा था कि इसी दौरान एक जहरीले सांप ने उसे डस लिया. जिसके बाद बच्चा रोने लगा तो दौड़ कर आयी दादी ने सांप को गुजरते देख. फिर क्या था दादी ने हिम्मत दिखाते हुए सांप को पकड़ कर एक डब्बे में बंद कर लिया और त्रिवेणीगंज अस्पताल में डाक्टरों को दिखाने के लिए अपने दो साल के पोते और डिब्बे में बंद सांप को लेकर पहुंच गईं.।
जिसके बाद डाक्टरों ने तत्काल बच्चे का ईलाज शुरु कर दिया और अब दादी की चर्चा सरेआम होने लगी.
वहीं, कुछ लोग सांप को देखने के लिए त्रिवेणीगंज अस्पताल पहुंचने लगे. दादी शांति देवी के अनुसार उनके पोते उत्तम के पैर में सांप के काटने का निशान भी है. लेकिन त्रिवेणीगंज अस्पताल में मौजूद डॉ. उमेश कुमार का कहना है कि बच्चे का ईलाज जारी है. घंटे भर के बाद भी बच्चे में सांप काटने के कोई स्पष्ट लक्षण सामने नही आ रहे है।

TAGGED:
Share this Article