गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा :- उत्पाद विभाग द्वारा 196 गाड़ियों की नीलामी कराया गया,नीलाम किए गए गाड़ियों से उत्पाद विभाग को एक करोड़ 15 लाख रुपए की राजस्व का प्राप्ति भी हुई है। नीलाम की गई सभी गाड़ियां उत्पाद विभाग और विभिन्न थानों के द्वारा शराब तस्करी के मामले में जब्त की गई थी।
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि गोपालगंज में उत्पाद विभाग और विभिन्न थानों के द्वारा शराब तस्करी रोकने को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत जब्त की गई गाड़ियों में से 200 से ज्यादा गाड़ियों की नीलामी की सूची जारी की गई थी। आज जिला समाहरणालय में इन्ही जब्ती गाड़ियों की नीलामी को लेकर आवेदकों के द्वारा बोली लगाई गई। बोली में कुल 196 गाड़ियों के खरीदार शामिल हुए।
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि गोपालगंज जिले में शराब तस्करी को रोकने के लिए विजयीपुर से लेकर कटेया और कुचायकोट के बलथरी में यूपी से आने वाले सभी रास्तों पर वाहनों की स्कैनर से सघन तलाशी ली जाती है। इसी तलाशी के दौरान तस्करी के आरोप में गाड़ियों को जब्त किया गया है।
उत्पाद विभाग द्वारा एक करोड़ 15 लाख रुपए मेंजप्त किए गए गाड़ियों को किया नीलाम
