बाढ़ (पटना):- बाढ़ अनुमंडल के परसावां गांव में 9 जुलाई को अपराधियों द्वारा कुणाल सिंह नामक युवक की गोलीमार कर हत्या कर दी गई थी इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ था। वहीं पुलिस ने इस घटना की गुत्थी सुलझाने के लिए एसएचओ एनटीपीसी के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया था वहीं टीम द्वारा इस मामले में एक अपराधी को धर दबोचा है।
इस पूरे मामले की जानकारी एएसपी भारत सोनी ने प्रेसवार्ता कर दिया है उन्होंने बताया की पिछले दिनों कुणाल सिंह नामक युवक की हत्या अपराधियों द्वारा गोली मर कर कर दी गई थी।
वहीं उन्होंने बताया की इस मामले में अभिषेक पांडे को
कोडरमा झारखंड से गिरफ्तार किया गया है,और इस मामले में तीन अभियुक्त फरार है जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
बाढ़ एएसपी भारत सोनी के अनुसार कुणाल सिंह की हत्या शराब के धंधे में रुपया के लेनदेन को लेकर हुआ था।
रुपए के लेन-देन में हुए हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली
