गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:- ओवर लोड बालू लदे ट्रक की रखवाली कर रहे चौकीदार को बदमाशो ने अपहरण कर जमकर पिटाई कर दी ,पिटाई करने के बाद बदमाशों ने महम्मदपुर थाना क्षेत्र के भोजपुड़ा गांव के समीप चौकीदार को छोड़कर फरार हो गए। यह पूरी घटना नगर थाना क्षेत्र के फतहां गांव में बुधवार को बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है
पीड़ित चौकीदार का नाम झूलन यादव है।यह नगर थाना के हरबसा गाव निवासी बहरण यादव का बेटा है।जानकारी के मुताबिक नगर थाना में तैनात चौकीदार झूलन यादव का डियूटी फातेहा गाव के समीप बालू लदे ट्रक की रखवाली करने का था, उसी दौरान चौकीदार को अज्ञात बदमाशों के द्वारा जमकर पिटाई कर दी और ट्रक को लेकर भागने की कोशिश की असफल होने पर चौकीदार को अपहरण कर अपने साथ महम्मदपुर थाना क्षेत्र के भोजपुरा गांव के चंवर में मारपीट कर छोड़कर फरार हो गए।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची मोहम्मदपुर थाना के पुलिस ने चौकीदार को तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भेज दिया है। वही चौकीदार ने नगर थाना के इंस्पेक्टर पर मदद नही करने का आरोप लगा एसपी से शिकायत करने की बात कही है साथ है कारवाई नही होने पर आत्महत्या करने को कहा है।
इस पूरे मामले में एसडीपीओ प्रांजल कुमार ने कहा है कि जो लोग चौकीदार से मारपीट किए है उनकी पहचान हो गई है।जल्द ही सभी लोगों को गिरफ्तार कर कानूनी करवाई की जाएगी।
बदमाशो ने चौकीदार को पकड़कर कर दिया जमकर धुनाई
