कोर्ट से लौट रहे एक व्यक्ति को अपराधियों ने गोलीमार कर मौत के नींद सुला दिया

kushmediaadmin
kushmediaadmin
2 Min Read

सीतामढ़ी :- अपराधियों का मनोबल सर चढ़कर बोल रहा है लगातार हत्या लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं ताजा मामला नानपुर थाना क्षेत्र का है जहां बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े एक व्यक्ति को गोलियों से भून डाला और फरार हो गए,इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
वहीं पुलिस ने मृत व्यक्ति की पहचान बोखरा के बठौल गांव के रहने वाले परमेश्वर साहनी के रूप में किया है।

मृतक के पुत्र रमन साहनी के अनुसार उनके पिता डुमरा कोर्ट में गांव के ही एक केस के कंप्रोमाइज करने गए थे वापस लौटने के दौरान बदमाशों ने उन पर फायरिंग करनी शुरू कर दी ,बचने के लिए वह खेत की ओर भागे ,लेकिन बदमाशों ने पीछा करते हुए उन पर अंधाधुंध गोलियां बरसाई जिससे साहनी की मौत मौके वारदात पर ही हो गई।
हालांकि इस घटना को अंजाम देने वाले शातिर अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और पूरे मामले की गहन छानबीन में जुट गई है ।
अब देखना होगा कि कब तक इस हत्या की गुत्थी पुलिस सुलझा पाती है।

Share this Article