सड़क हादसा में महिला की मौके पर जीवन लीला हो गई समाप्त

kushmediaadmin
kushmediaadmin
2 Min Read


दानापुर से पंकज राज : – दानापुर थाना क्षेत्र के लखनी बिगहा मुख्य मार्ग पर मंगलवार की शाम एक अनियत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आकर एक महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई,जबकि स्कूटी चला रहे उसका भाई पुरूषोत्तम पंडित गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
मृतक की पहचान आरा की रहने वाली स्व. संजय पंडित की पत्नी 45 वर्षीय सरोज देवी के रूप में किया गया है। घायल भाई का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है,हादसे के बाद परिजनों एवं स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया,इतना ही नहीं आक्रोशित होकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस बल पर हमला कर दिया।
मृतक के परिजन की माने तो उनका उसरी मुरारचक में नवनिर्मित घर बना है,उसे देखने के लिए ननद सरोज देवी को आरा से यहां लाया गया था।
जख्मी भाई पुरूषोत्तम पंडित आरा से अपनी बहन को स्कूटी से लेकर दानापुर स्टेशन जा रहा थे, जैसे ही लखनी बिगहा मठ मंदिर के आगे पहुंचे तभी पीछे से अनियंत्रित सिमेंट लदा ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया…. धक्का से महिला ट्रैक्टर के चक्का के नीचे आ गई, वहीं ट्रैक्टर चालक भागने के क्रम में पीछे वाला चक्का पेट पर चढ़ा दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ कर उसकी जबरजस्त पिटाई कर दी मगर मौका देखकर ट्रैक्टर चालक फरार हो गया।
वहीं दूसरी तरफ आगजनी कर जाम कर रहे लोगों को पुलिस ने बल पूर्वक हटाया,पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है।

Share this Article