सावन की पहली सोमवरी को बाबा गरीबनाथ मंदिर में किया गया विशेष महा श्रृंगार

kushmediaadmin
kushmediaadmin
2 Min Read

मुजफ्फरपुर से विशाल कुमार :- बिहार के देवघर बाबा गरीबनाथ धाम मुजफ्फरपुर में सावन माह की पहली सोमवारी को बाबा गरीबनाथ जी का विशेष महाश्रृंगार एवं महाआरती का आयोजन किया गया जहां हर हर महादेव के नारों से गूंज उठी बाबा नगरी। बंगाल और अन्य जगहों से मंगवाई गई विशेष फूलो से किया गया है बाबा का महा श्रृंगार ।
देवो के देव महादेव के अत्यंत प्रिय मास सावन माह के पहली सोमवारी को देर शाम को बाबा गरीबनाथ जी का विशेष फूलो से महा श्रृंगार की गई है बताते चले कि सावन के पावन माह की प्रत्येक सोमवार को देर शाम बाबा के विशेष रूप से श्रृंगार किया जाने की परंपरा है इसी परंपरा के अनुसार आज मंदिर प्रशासन के ओर से विशेष तैयारी की गई थी जहां बाबा के श्रृंगार के लिए बंगाल से मंगवाई गई विशेष फूल।
महा श्रृंगार के पूर्व बाबा को दूध ,दही शहद और पंचामृत से स्नान कराया गया ,उसके बाद मंगवाई गई फूलो से महाश्रृंगार किया गया।
बाबा गरीबनाथ के महाश्रृंगार की अनोखी रूप को देखकर भक्त मंत्रमुग्ध हो गए और हर हर महादेव के नारों से बाबा गरीबनाथ क्षेत्र गूंज उठा । महा श्रृंगार के पश्चात बाबा गरीबनाथ जी की महा आरती किया गया तत्पश्चात् लगाई गई विशेष प्रसाद रूप भोग।
बाबा गरीब नाथ के महा सिंगार व महा आरती में श्रद्धालु भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा और सभी भक्त इस आयोजन शामिल होकर बाबा से आशीर्वाद प्राप्त किया।

Share this Article