मुजफ्फरपुर:- बिहार के मुजफ्फरपुर में राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है ,उपेन्द्र कुशवाहा आज नए पार्टी गठन के बाद पहली बार मुजफ्फरपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे थे जहां उन्होंने विपक्षी एकता के सवाल पर कहा कि नीतीश कुमार खाली डब्बा लेकर घूम रहे हैं, खाली डब्बा लेकर घूमने वालों को लोग कुछ नहीं देता।विपक्षी एकता कुछ भी नहीं है सिर्फ मज़ाक है,लोग विपक्षी एकता के नाम पर पटना पहुंचे थे चाय पानी पीए और चल दिए।. यहां से जाने के बाद सभी का अलग अलग सुर बजने लगा,. नीतीश कुमार को मैंने PM मैटेरियल कहा था तब थे वह लेकिन आज नहीं हैं।।नीतीश लालटेन की गोद में बैठ गए हैं और जदयू को समाप्त कर दिया है., हम तो नीतीश कुमार की जयकारा लगाने के लिए सब कुछ दाव पर लगाकर अपनी पार्टी का विलय जदयू में कर लिया लेकिन जब हमें तेजस्वी की जयकारा लगाने को कहा गया तो हमने पार्टी छोड़ दिया.।वहीं . उपेंद्र कुशवाहा ने कहा 2017 में जो सवाल नीतीश कुमार ने तेजस्वी पर खड़ा कर महागठबंधन से अलग होकर बीजेपी के साथ सरकार बना लिया फिर आज लैंड फॉर जॉब मामले में जब तेजस्वी पर चार्जशीट दाखिल किया गया है तो नीतीश कुमार ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से इस्तीफा क्यों नहीं लेते हैं.।वहीं डोमिसाइल नीति को दरकिनार कर पूरे देश के लोगों को शिक्षक भर्ती में छूट देने के मामले में उपेंद्र कुशवाहा ने बिहारी छात्रों के साथ अन्याय करार दिया।