बाढ़ की चुनौती से निपटने के लिए तैयार है जिला प्रशासन

kushmediaadmin
kushmediaadmin
2 Min Read

मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के कई जिले में जून-जुलाई मानसून के सक्रिय होने और में बाढ़ की आशंका के मद्देनजर इससे निबटने की तैयारी की अंतिम दौर में जुटा जिले प्रशासन ने दिए निर्देश।अनुमंडल पदाधिकारी ने दी जानकारी बाढ़ को लेकर हम पूरी तरह से अलर्ट पर है और इसको लेकर पूरी तरह से निबटने के लिए तैयार है संबंधित विभाग को इसको लेकर निर्देश दिए हैं।

आपको बता दें कि आपदा प्रबंधन विभाग विभाग द्वारा इसको लेकर के प्रभावित अंचलों में साथ 30 जून से बाढ़ का कहर शुरू हो जाता है और वही पर जिसमे गंडक बूढ़ी गंडक और बागमती सरीखी नदियां उफान पर रहती हैं साथ ही ऊंचे स्थान और शरण स्थल का भी चयन किया जा चुका है और इसके साथ ही इसको लेकर के जानकारी दी गई है और सभी विभाग को निर्देश दिए कि हैं।

मामले में जानकारी देते हुए SDM वेस्ट बृजेश कुमार ने बताया की जिले में बाढ़ आने की संभावनाएं को लेकर हम पूरी तरह से अलर्ट पर है और जिला प्रशासन के आदेश पर जिला के प्रभाहित प्रखंड के अधिकारी को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं और साथ ही ऊंचे स्थान और जगह को लेकर के भी चयन किया जा चुका है और बाढ़ आने की संभावनाएं और इस दौरान में गोताखोर और नाव के परिचालन और मरम्मती करने हेतु भी निर्देश दिए हैं ताकि बाढ़ आने पर भी हम सब इसको लेकर पूरी कार्य को कर सकें और इसके साथ ही ऊंचे शरण स्थल का चयन इंसानों के साथ ही पशु मवेशी के लिए किया जा सके साथ ही प्रतिदिन का डेटा उपलब्ध करवा दिया जाय का भी निर्देश दिए गए हैं।इस बार भी बाढ़ की चुनौती से लड़ने के लिए हमलोग पूरी तरह से एलर

TAGGED:
Share this Article