मुजफ्फरपुर से विशाल कुमार:– मुजफ्फरपुर पुलिस को मिली एक बड़ी सफलता कुख्यात शराब माफिया सुनील राय को पुलिस ने उसके सहयोगी के साथ धर दबोचा है दबोचे गए शराब माफिया से एक लाख रुपए की नगद, मादक पदार्थ, चरस, मोबाइल फोन ,समेत बाइक बरामद किया गया है ।
अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुजफ्फरपुर जिला के कुख्यात शराब माफिया सुनील राय को एक सहयोगी रौशन कुमार राय को कांटी थाना क्षेत्र से गिरफतार किया है यह गिरफ्तारी कांटी थाना पुलिस,DIU और स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा किया गया है यह पूरी कारवाई गुप्त सूचना के आधार पर किया गया है इन माफियाओं की गिरफ्तारी कांटी थाना क्षेत्र से किया गया है।
इस पूरे मामले पर डीएसपी वेस्ट अभिषेक आनंद ने बताया की शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार कारवाई की जा रही है वहीं पुलिस ने लंबे समय से शराब मामले में फरार चल रहे कुख्यात शराब कारोबारी सुनील राय को उसके साथी गिरफ्तार किया गया है,कुख्यात शराब कारोबारी सुनील राय कांटी थाना क्षेत्र का रहने वाले है।
वहीं उन्होंने बताया की गठित विशेष टीम द्वारा कुख्यात शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है इसके पास से एक लाख रुपए नगदी सहित मादक पदार्थ चरस भी बरामद किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया की कारोबारी का उ मोबाइल फोन को भी जप्त किया गया है और सर्विलेंस पर डाल कर कई जानकारी और शराब माफिया गिरोह के खिलाफ कार्रवाई में जुटी हुई है। वही पकड़े गए आरोपी सुनील का शराब से जुड़े कई अन्य जगहों थाना क्षेत्रों में मामले दर्ज रहे हैं।