विद्यालय में विषाक्त भोजन खाने से 93 बच्चे हुए बीमार

kushmediaadmin
kushmediaadmin
3 Min Read

बांका (बिहार ):- प्रोन्नत विद्यालय आनंदपुर में भोजन करने के बाद बच्चों में उल्टी और चक्कर जैसी शिकायत आने पर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान कुछ बच्चों को उल्टी होने पर डॉक्टरों द्वारा इलाज करने के बाद सलाइन चढ़ाई गई। अन्य बच्चों ने भी चक्कर और उल्टी जैसी शिकायत करने पर सभी का इलाज किया जा रहा है। बच्चों और अभिभावकों द्वारा भोजन में छिपकली रहने की बात कहीं गई है।वहीं जिला प्रशासन द्वारा खंडन करते हुए इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
जानकारी के अनुसार विद्यालय के बच्चे उत्तम कुमार,दिलखुश कुमार, आयुषी कुमारी,सौरभ कुमार, बादल कुमार,अमित कुमार, अंजली कुमारी,सरस्वती कुमारी आदी बच्चों ने बताया कि हम लोगों को किसी का भोजन खाने के लिए दिया गया था। खाने के क्रम में प्रिंस कुमार के थाली में छिपकली निकला।जिसके बाद शोर मचाने पर विद्यालय के शिक्षक आए और थाली से छिपकली निकालकर काही जाकर बाहर फेंक दिया। जिसके कुछ देर के बाद चक्कर और उल्टी जैसा लगने लगा।वहीं बच्चों के अभिभावक मीरा देवी,कारी देवी,निभा कुमारी,सुमन देवी,सुनीता कुमारी,सरिता देवी आदि ने बताया कि बच्चों द्वारा खाने में छिपकली निकलने की सूचना मिलने पर हम सभी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद देखे कि बच्चे बीमार पड़ने लगे। इसके बाद एंबुलेंस के माध्यम से भोजन खाने वाले सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान 5 बच्चों को उल्टी भी हुई।जिसके बाद इलाज करते हुए बच्चों को सलाइन चढ़ाई गई। जबकि अन्य सभी बच्चों ने चक्कर और उल्टी जैसा लग रहा है कहने लगा। जिसके बाद सभी का अस्पताल में इलाज शुरू किया गया। इस दौरान उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक उमेश साह ने बताया कि भोजन में मिर्च देखकर बच्चों में भर्म हो गया था।जिसके कारण हल्ला करने लगे।

इस संदर्भ में चिकित्सा अधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार ने बताया कि सभी बच्चे खतरे से बाहर है। कुछ बच्चों को उल्टी हुई थी जिसे सलाइन चढ़ाई गई है। सभी का इलाज अस्पताल परिसर में किया जा रहा है।साथ ही कहा कि किसी में अभी तक का किसी प्रकार का कोई लक्षण नहीं दिखा है।

Share this Article