arun raj
arun raj
2 Min Read

जद (यू) प्रदेश प्रवक्ता श्री अरविंद निषाद ने प्रवासी बिहार वासियों को आगामी पर्व-त्योहारों में अपने घर पहुंचने में कोई दिक्कत ना हो इसको लेकर राज्य से जुड़े अंतर्राज्यीय मार्गों पर 299 एसी एवं नॉन एसी बसों के परिचालन की घोषणा पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ये फैसला दर्शाता है कि वो बिहार के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए कितने संवेदनशील हैं।
उन्होंने कहा कि खासकर त्योहारों के समय राज्य से बाहर रह रहे लाखों बिहार वासियों को अपने घर आने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिससे ना केवल उनके पैसों का ज्यादा खर्च होता है बल्कि उन्हें और उनके परिवार को आने-जाने में काफी कठिनाईयों का भी सामना करना पड़ता है। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का यह फैसला बिहार से बाहर रहने वाले लाखों लोगों के लिए एक सुकून भरी खबर है।
उन्होंने कहा कि लोगों की परेशानियों को दूर करने को लेकर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार कितने गंभीर है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस फैसले को कैबिनेट की स्वीकृति भी मिल चुकी है और राज्य सरकार 75 वातानुकूलित और 74 डीलक्स बसों की खरीद पर 105.82 करोड़ रुपये का व्यय करेगी। इसके अतिरिक्त, सार्वजनिक-निजी भागीदारी के अंतर्गत 150 अतिरिक्त ए.सी. बसों का परिचालन भी किया जाएगा।
राज्य सरकार त्योहारों, विशेष रूप से छठ, होली, दीपावली और दुर्गा पूजा के अवसर पर, केंद्र सरकार से और अधिक विशेष ट्रेनों के संचालन का अनुरोध करेगी। इससे त्योहारों के दौरान लोगों को बिहार आने में सुविधा होगी और वे सुगमता से अपने घरों तक पहुंच सकेंगे।

Share this Article