
लखीसराय :- 20 लाख रुपए की रंगदारी की मांग करने वाला राहुल ऊर्फ झंडू को उसके एक सहयोगी के साथ पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार कर लखीसराय लाया है जिससे पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है ।
वहीं इस पूरे मामले की जानकारी एसपी पंकज कुमार ने प्रेसवार्ता कर दिया है उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कुख्यात झंडू अपने सहयोगी मिथलेश कुमार के साथ नोएडा में छुपा हुआ है। जिसके बाद एएसपी के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया । एसआईटी टीम ने दिल्ली क्राइम ब्रांच के सहयोग से कुख्यात झंडू को उसके सहयोगी के साथ गिरफ्तार किया है।
वहीं दिल्ली में पूछताछ के दौरान आरोपी झंडू के निशानदेही पर लखीसराय में पुलिस ने छापेमारी कर रिटायर दरोगा के घर से पिस्टल,हैंड ग्रेनेड सहित भारी मात्रा में हथियार के साथ दरोगा पुत्र गोविंद को गिरफ्तार किया है ।
दूसरी तरफ एसपी ने बताया कि बरामद हथियार का इस्तेमाल झंडू प्रोपर्टी डीलिंग में विरोधियों की हत्या के लिए करता था कुख्यात टिटू धमाका और झंडू के द्वारा प्रोपर्टी डीलिंग में कई बड़े घटना को अंजाम दिया गया है।
एसपी ने कहा कि अपराध से अर्जित की गई झंडू की संपत्ति को जब्त भी किया जाएगा।
बताते चलें कि 5 अप्रैल को प्रोपर्टी डीलर से बीस लाख रुपए रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने सहित चर्चित प्रॉपर्टी डीलर गौतम साव हत्याकांड समेत अन्य मामलों में फरार चल रहा था आरोपी झंडू जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और एक बड़ी सफलता मान रही है।
-
दिवंगत बीजेपी नेता विजय सिंह के परिजनों से मिलने पहुंचे भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह
जहानाबाद(बिहार):- विधानसभा मार्च के दौरान मौत के शिकार हुए बीजेपी नेता दिवंगत विजय सिंह के घर लोगों के पहुंचने का सिलसिला अब भी जारी है। वहीं आज भोजपुरी फिल्म के सुपरस्टार कहे जाने वाले एक्टर पवन सिंह जहानाबाद के कल्पा गांव पहुंचे। जहां उन्होंने विजय सिंह के परिजनों से मुलाकात की। दरअसल, बीते 13 जुलाई…
-
भाजपा के बंद को बिहार ने नकारा – बंद का आह्वान भाजपा के लिए बैकफायर साबित हो गया
पटना :- राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि एनडीए द्वारा आहूत आज के बिहार बंद को बिहार के आम अवाम द्वारा न केवल पुरे तौर पर नकार दिया गया है बल्कि यह एनडीए के लिए बैकफायर हीं साबित हुआ है। राजद प्रवक्ता ने बंद को पूर्णतः विफल…
-
गोपालगंज में महिला मोर्चा के द्वारा मशाल जुलूस निकाल कर राहुल तेजस्वी के खिलाफ किया नारेबाजी
गोपालगंज:- भाजपा महिला मोर्चा के आह्वान पर आज पूरा बिहार बंद रहेगा। बिहार बंद के पूर्व भाजपा नेताओं ने अपने हाथों ने मशाल लेकर सड़को पर उतरे और राहुल तेजस्वी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध जताया। इस दौरान मशाल जुलूस में सैकड़ों की संख्या में भाजपा नेता शामिल हुए। ।दरअसल वोटर अधिकार यात्रा…
-
प्रधानमंत्री पर की गई अपमानजनक टिप्पणी लोकतांत्रिक मर्यादाओं के विरुद्ध – अशोक चौधरी
पटना:- शुक्रवार को जद (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के माननीय ग्रामीण कार्य मंत्री श्री अशोक चौधरी ने प्रदेशभर से आए आमजन की समस्याएँ सुनीं और उनके समाधान हेतु आवश्यक पहल की। साथ ही, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस अवसर पर…