मुजफ्फरपुर से विशाल कुमार: इन दिनों मुजफ्फरपुर जिला में बाइक लुटेरा गिरोह सक्रिय है जिस पर लगाम लगाने के लिए मुजफ्फरपुर पुलिस लगातार वाहन चेकिंग और लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को पकड़ने के विशेष अभियान चला रही है इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता मिली है सुनसान इलाके में हथियार का भय दिखाकर लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले लुटेरा गिरोह के दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा है।
शातिर बदमाशों को पुलिस ने अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरोमाइल के पास वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा है।
पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने हथियार के साथ दो जिंदा कारतूस ,दो मोबाइल और बाइक को भी जप्त किया है।
इस पूरे मामले की जानकारी डीएसपी टाउन राघव दयाल ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पकड़े गए अपराधी साजन कुमार के पास से एक पिस्टल और उनके साथी के पास से दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है,पकड़े गए आरोपीयों का अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बताते चलें कि सुनसान इलाके में बाइक लुटेरा गिरोह सक्रिय था और वह आने जाने वाले राहगीरों को हथियार का भय दिखाकर उसे लूटपाट करता था लेकिन गिरोह के दो शातिर आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
सुनसान इलाके में वाहन लूटने वाला गिरोह के 2 सदस्य पिस्टल के साथ हुआ गिरफ्तार
