पटना:- विश्व हिन्दू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल देश के युवाओ को व्यसन व नशा मुक्त कराने हेतु तथा देश के अलग कालक्रम में बलिदान हुए देशभर सहित बिहार के उन महापुरुषों की ओर ध्यान खींचना चाहता है जिन्होंने विदेशी आक्रमणकारियों के साथ लोहा लिया व भारत की स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेकर जिन्होंने अपना जीवन भारत माता को समर्पित कर दिया है। इसके साथ ही चीन और पाकिस्तान के साथ युद्ध के समय भी देश के जवानों ने जिस प्रकार का शौर्य व पराक्रम दिखाया है, वह आज के युवाओ के लिए प्रेरणास्रोत है,देश के युवा वर्तमान समय में ऐसे महापुरुषों से प्रेरणा ले सकें,समाजिक जीवन में समरस होकर राष्ट्र को प्रगति पथ पर ले जाने में योगदान कर सके तथा उसका जीवन राष्ट्र और धर्म के लिए प्रेरित हो सके। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए विहिप की युवा इकाई बजरंग दल देश भर अनेक शौर्य जागरण यात्रा निकाल रही है। इसके अंतर्गत पटना साहिब जिले में दिनांक 29 सितंबर 2023 को यात्रा का आगमन कुम्हरार से हुआ, बिस्कोमान गोलंबर, गायघाट, बेलवर गंज, पश्चिम दरवाजा होते हुए सनातन धर्म सभा चौक पटना सिटी में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में यात्रा के साथ आये हुए साधु संतो का स्वागत हुआ। इसके बाद यात्रा सिटी के चौक, मारूफगंज, मालसलामी, होते हुए फतुहा की तरफ प्रस्थान कर गया।
जिसमें माननीय जनमेजय जी, क्षेत्र संयोजक (बजरंग दल), विभाग विभाग मंत्री गौरव अग्रवाल, यात्रा प्रमुख अभिषेक राजा, प्रसिद्ध समाज सेवी शशिशेखर रस्तोगी, डा. टी. पी. गोलवारा जी बाबा विवेक द्विवेदी जी सहित कई गणमान्य समाजसेवीगण के साथ बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजन में पटना साहिब जिला के सह मंत्री गंगाधर गिरी, सुमित कुमार, प्रियांशु, हर्ष, चौधरी, संतोष कुमार, निशांत सुमन, रितिक, विनायक आदि की सक्रिय भूमिका रही।