नशे के सौदागरों को भारी मात्रा में गांजा के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

kushmediaadmin
kushmediaadmin
2 Min Read

गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा: -गोपालगंज पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है नशे के सौदागरों को भारी मात्रा में गांजा के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
यह पूरी कार्रवाई जादवपुर थाना के बंगाली गांव के पास किया गया है। इस पूरे मामले की जानकारी सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया है कि वहीं उन्होंने बताया वाहन चेकिंग के दौरान एक टेंपो से नशे के सौदागरों को भारी मात्रा में गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है।
वहीं दूसरी तरफ सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार ने बताया कि उड़ीसा से तस्करी कर नशीला पदार्थ गांजा को गोपालगंज के रास्ते सिवान लाया जा रहा था।इसी दौरान जादोपुर थाना पुलिस ने बंगरी गांव के समीप वाहन जांच के दौरान टेंपो के छत में तहखाना बनाकर रखे गए एक क्विंटल दो किलोग्राम गांजा बरामद किया है।इसके साथ ही दो महिला सहित सात तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार तस्कर छत्तीसगढ़ के अंतरीप कुजूर,सिवान जिले के जामो बाजार गके जमीर मिया,सच्चिदानंद महतो,शैलेश प्रसाद और उदय कुमार सहित यादोपुर थाना के हरहरपुर गांव के मंजू देवी एवम मनका देवी के रूप में पहचान की गई है।बरामद गांजा की कीमत करीब 07 लाख रुपये आंकी गयी है।
वहीं उन्होंने बताया कि पकड़े गए सभी नशा के सौदागरों से कड़ी पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Share this Article